ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत व किसी कारणवश वार्षिक परीक्षा में प्रतिभाग न करने वाले नौनिहालों का अब टेस्ट होगा। इसके लिए नौ व 11 अप्रैल की तिथि तय कर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि बाल एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत भले ही बच्चों को फेल न किया जाना हो लेकिन उनकी योग्यता का सही मूल्यांकन सुनिश्चित हो सके इसके तहत यह कवायद की जा रही है।परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की परीक्षा को लेकर इस बार शासन व प्रशासन बेहद गंभीर रहा। प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका तक के लिए बजट आवंटित कर पूरी तरह बोर्ड की तर्ज पर 14 से 21 मार्च के बीच कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा संपन्न कराई गई। इसमें तमाम बच्चों ने प्रतिभाग नहीं किया था। बाल एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम की बात करें तो किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाना है। उसे कक्षोन्नति दी जानी है चाहे व परीक्षा में प्रतिभाग किया हो अथवा नहीं लेकिन ऐसे बच्चों का मूल्यांकन भी जरूरी मानते हुए इनके लिए टेस्ट की व्यवस्था की गई है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान आरके सिंह ने बताया कि ऐसे बच्चों के लिए आगामी नौ व 11 अप्रैल को समस्त विद्यालयों में टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए समस्त खंड शिक्षाधिकारियों से लेकर प्रधानाध्यापकों तक को निर्देश दिया जा चुका है।
No comments:
Write comments