सुरसा थाना क्षेत्र के उम्मरपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना में भोजन पकाते समय गैस भट्ठी निकली लौ की चपेट में आने से रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं एक अन्य घटना में दंपति समेत तीन लोग झुलस गए। सुरसा विकास खंड के क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उम्मरपुर में तैनात रसोइया उर्मिला (45) पत्नी श्रीकृष्ण मंगलवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों के लिए भोजन पकाते समय गैस भट्ठी से निकली लौ की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी पर शिक्षकों और बच्चों ने किसी तरह से आग को बुझाया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक उर्मिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। देवर राम प्रताप ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर सदर तहसीलदार राजेश चौरसिया ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। चिकित्सक के अनुसार महिला की हालत सामान्य बनी हुई है। वहीं संडीला कोतवाली क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र के पिरकापुर निवासी धर्मेंद्र सिंह (35) का कहना है कि सोमवार रात उनके घर में दीपक गिरने से आग लग गई। जानकारी पर उनकी पत्नी और पुत्री ने बुझाने का प्रयास किया तो दोनों चपेट में आ गईं। उन्होंने बताया कि पत्नी और पुत्री को बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गए। परिवारीजन उपचार के लिए लेकर जिला चिकित्सालय आए। यहां पर चिकित्सक ने धर्मेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया था। मंगलवार को वह छुट्टी करा कर घर चले गए
No comments:
Write comments