सिंघावली अहीर गांव में भाड़े के हत्यारों की योजना प्रधानाध्यापक के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटे को मारने की भी थी, लेकिन ¨खदौड़ा गांव में एक बदमाश की हत्या के बाद बदमाशों का उनकी पत्नी और बेटे की हत्या का प्लान विफल हो गया था। हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद बदमाश अमरपाल और अनिल सूप को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। सिंघावली अहीर गांव निवासी सत्यपाल शर्मा ¨खदौड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक थे। भाड़े के तीन हत्यारों ने 23 अप्रैल को स्कूल में ही सत्यपाल शर्मा को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने शिशुपाल नाम के बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला था। घटना के बाद पकड़े गए बदमाश गौरव से पुलिस ने पूछताछ की थी। एसपी रवि शंकर छवि ने बताया कि बदमाश 22 अप्रैल की रात ही ¨खदौड़ा गांव में पहुंच गए थे और रात में ही बदमाश प्रधानाध्यापक के साथ-साथ उनकी पत्नी उर्मिला और बेटे सोनू शर्मा को भी मारना चाहते थे, जिससे यह लगे कि डकैती के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन घर में उन्हें घुसने का रास्ता नहीं मिल पाने के कारण उनका प्लान बदल गया। अगले दिन बदमाशों की योजना पहले प्रधानाध्यापक की रास्ते में हत्या और फिर सिंघावली लौटकर उर्मिला और सोनू को मारने की थी। सत्यपाल शर्मा को बदमाश रास्ते में नहीं मार सके जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें स्कूूल के अंदर मौत के घाट उतार दिया। प्रधानाध्यापक की हत्या के बाद क्षुब्ध ग्रामीणों ने बदमाश शिशुपाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसी के बाद बदमाशों का उर्मिला और सोनू की हत्या करने का प्लान विफल हो गया और गौरव व रोहित ही किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले थे। अमरपाल व अनिल सूप रिमांड पर आएंगे एसपी ने बताया कि भाड़े के हत्यारों को सुपारी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका मेरठ जेल में बंद अमरपाल शेरपुर लुहारा व अनिल सूप ने निभाई है। दोनों के खिलाफ इस घटना में साजिश का मुकदमा भी कायम कराया गया है। दोनों को जल्द ही रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी। मेरठ जेल में बंद आनन्द ने ही अनिल और अमरपाल के माध्यम से भाड़े के हत्यारों से हत्या का सौदा 6.50 लाख रुपए में तय किया था। ये चल रहे हैं फरार सत्यपाल हत्याकांड में राजकरण, पंकज पाराशर, दीपक, रामकिशन, अवनीश, कौशल्या, महेश, बबली, ईशान, रोहित उर्फ टिंकू और रोहित फरार चल रहे हैं जबकि पूजा, रोहित, किरण उर्फ बाबू, गौरव को गिरफ्तार किया जा चुका है। आनन्द, मोहित, अमरपाल व अनिल सूप मेरठ जेल में बंद हैं। भाड़े का हत्यारा शिशुपाल मारा जा चुका।
No comments:
Write comments