DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Friday, April 1, 2016

हरदोई : विद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से दी जाएगी शिक्षा

हरदोई, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार भी सिखाए जाएंगे। नवीन सत्र से बच्चों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षा दी जाएगी। शासन स्तर से एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक का दिनों के हिसाब से कैलेंडर जारी कर दिया है। किसी दिन विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी तो कभी अभिभावकों को बुलाकर शिक्षा पर चर्चा होगी।1शिक्षा की सूरत बदलने के लिए शासन गंभीर है। जिसके लिए कई कोशिश भी हो रही हैं। परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाओं का स्वरूप बदला गया। बुधवार को सभी विद्यालयों में विद्यालय उत्सव का आयोजन कर धूमधाम से बच्चों को अंक पत्र वितरित किए गए। अब नवीन शैक्षिक सत्र में कैलेंडर से शिक्षा दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में बताया कि एक अप्रैल को सभी विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने के बाद अभिभावकों के साथ ही बैठक की जाए। छह तारीख को विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन होगा। जिसमें बच्चों की साफ सफाई से लेकर उनके नाखून आदि देखे जाएंगे। कैलेंडर में हर सप्ताह में कम से कम तीन दिन खास दिन के रूप में मनाए जाएंगे। कभी बच्चों का जन्म दिन होगा तो कभी अभिभावकों की बैठकें। इतना ही नहीं विद्यालय में शिक्षा ले चुके मेधावी छात्र छात्रओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। 1अप्रैल से मई और फिर ग्रीष्म अवकाश के बाद जुलाई से लेकर दिसंबर 2016 और फिर जनवरी 2017 से लेकर 31 मार्च तक अलग अलग दिनों को बांटा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि शासन का पत्र आ गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर इसे लागू कराया जा रहा है।

No comments:
Write comments