निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मिली स्थिति की रिपोर्ट को खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा अब आनलाइन फीड करनी होगी। उच्चधिकारी भी आनलाइन रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई तय करेंगे। बेसिक शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के क्रम में यह पहल की गई है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि एक तो विद्यालयों का निरीक्षण हो रहा है अथवा नहीं इसकी सच्चई सामने आ जाएगी तो अफसरों ने क्या कार्रवाई की और एक के बाद हुए दूसरे निरीक्षण के दौरान कमियों को दूर करने में कितनी सफलता मिली यह भी बताने की जरूरत नहीं होगी।
परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को प्रति माह स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य तय किया गया है। निरीक्षण के दौरान शिक्षक-बच्चों की उपस्थिति, बच्चों के शैक्षणिक स्तर, विद्यालय भवन की स्थिति व भौतिक संसाधनों सहित कुल 61 ¨बदुओं पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की जानी है। अभी तक निरीक्षण के बाद खंड शिक्षाधिकारी रिपोर्ट की हार्ड कापी तैयार कर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजा करते थे लेकिन अब उक्त रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए की गई संस्तुति के साथ हार्ड कापी भेजने के बजाय आनलाइन फीड करना होगा। बीएसए से लेकर अन्य अफसर भी आनलाइन रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई तय करेंगे। खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर केडी पांडेय ने बताया कि गत दिवस अर¨बदो सोसायटी की हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया है। बताया कि इसके पीछे उद्देश्य यह है कि इससे क्या कार्रवाई हुई तो कार्रवाई के बाद कितना सुधार आया आदि की जानकारी किसी भी समय देखी जा सकती है।
No comments:
Write comments