हरदोई: टीईटी के अंक पत्र में गड़बड़ी पर बर्खास्त शिक्षक शिक्षिकाओं पर विभाग पूरा शिकंजा कस रहा है। उनका पीछा नहीं छोड़ा जा रहा है। एफआईआर और वेतन वसूली का आदेश तो जारी ही कर दिया गया है। न्यायालय में भी विभाग कैवियट दाखिल कर रहा है। जिसके बाद से न केवल बर्खास्त अध्यापकों में बल्कि खेल में शामिल लोगों में भी खलबली मची हुई है।परिषदीय विद्यालयों में फर्जीवाड़े की जड़ें खुल गईं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 37 पकड़ में आए थे तो अगस्त 2014 में नियुक्त जिले के 315 शिक्षक शिक्षिकाओं में 66 के टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी निकली थी। सत्यापन में खुली पोल पर बीएसए डॉ. ब्रजेश मिश्र ने सभी 66 शिक्षक शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया था और संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को आगे की कार्रवाई का आदेश भी दिया। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि बर्खास्तगी को लेकर शिक्षक शिक्षिकाएं न्यायालय की शरण में जा सकते हैं। न्यायालय में भी विभाग ने अपनी बात रखने की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा सचिव की तरफ से कैवियट दाखिल करने का आदेश दिया गया है
No comments:
Write comments