जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व डीआई कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवीन टीचरों का वेतन भुगतान न होने पर नाराजगी जताई औँर टीचरों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी को भुगतान न होने पर फटकार लगाई और टीचरों को वेतन जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लेखा विभाग के लेखा लिपिक अनिल कुमार प्रथम सहित तीन लोग बिना प्रार्थना पत्र दिये कार्यालय से अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने तीनों कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोके जाने तथा स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। लेखा विभाग में जिलाधिकारी ने विशिष्ट बीटीसी के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान मे विलंब होने का कारण पूछा। इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन दो शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत फीड किया जाता है। अब तक 900 शिक्षकों का वेतन उनके खाते में भेज दिया गया है शेष का वेतन भी शैक्षणिक प्रमाण- संबंधितों की पत्रवलियों की औपचारिकतायें पूर्ण कर को फीड कर दिया जायेगा। इसके बाद डीएम ने डीआइ कार्यालय कम्पनी बाग का भी आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
No comments:
Write comments