राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को लेकर प्रशानिक जांच का दौर शुक्रवार को जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद थमता नजर आ रहा है। गत मंगलवार को जिला युवा कल्याण अधिकारी जेपी सिंह की जांच आख्या पर एसडीएम नरेंद्र सिंह ने गत गुरुवार को विद्यालय का जायजा लिया था। एसडीएम की जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी विवेक ने विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय प्रशासन और अधिकारियों के साथ क्रय समिति की बैठक की। इसमें उक्त विद्यालय में खामियों को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई तो विद्यालय प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं। यहां साफ-सफाई से लेकर अनुशासन, छात्रओं को भोजन तथा ड्रेस दिए जाने में कमियां मिलीं थीं। एसडीएम की जांच आख्या को देखते हुए डीएम ने शुक्रवार को आश्रम पद्धति विद्यालय का जायजा लिया। छात्रओं की आवासीय सुविधा से लेकर भोजन दिए जाने, शौचालय, कक्षा कक्ष तथा अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। तदुपरांत यहां क्रय समिति की बैठक करते हुए छात्रओं के भोजन और ड्रेस की खरीद के लिए टेंडर कराने को निर्देशित किया। छात्रओं के कपड़ों की धुलाई के लिए अलग इंतजाम करने के साथ ही नियमित तौर पर निर्धारित मेन्यू से भोजन तथा फल व दूध देने को कहा। विद्यालय की व्यवस्था को संभालने में अधीक्षिका पर अतिरिक्त बोझ को देखते हुए डीएम ने शिक्षिकाओं में कार्य का वितरण करने को कहा। ऐसे में जिला समाज कल्याण अधिकारी केएल गुप्त ने शिक्षिकाओं को कार्यों का आवंटन किया। व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएल गुप्त, जिला पूर्ति अधिकारी उवैदुर्रहमान, समाज कल्याण अधिकारी विकास विपिन चंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य ऊषा चौधरी समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments