फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : होटलों पर चाय बर्तन साफ करने या चाय-पानी टेबिल तक पहुंचाने वाले करने वाले ‘छोटू’ को अब स्कूल जाने का मौका मिलेगा। भट्ठों व होटलों पर काम करने वाले 6 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों का श्रम विभाग चिन्हांकन करेगा। चिन्हित बच्चों की सूची सहायक श्रमायुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे। बीएसए पड़ोस के स्कूल में इन बच्चों का दाखिला कराएंगे। 1ईंट भट्ठा, होटल, दुकानों पर काम करने वाले, कचरा बीनने वाले, झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करने वाले तमाम बच्चों को विद्यालयी शिक्षा नसीब नहीं है। इन बच्चों का चिन्हांकन करने के लिए सहायक श्रमायुक्त अभियान चलाएंगे। सूची में बच्चों का पूरा नाम पता दर्ज होगा। शहर क्षेत्र के अलावा कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे बच्चों की खोज की जाएगी। बीच सत्र में पढ़ाई छोड़ देने वाले या दाखिला लेने के बाद विद्यालय से मुंह मोड़ लेने वाले बच्चों को फिर शिक्षा से जोड़ने के लिए भी अभियान चलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा सूची मिलते ही स्कूली शिक्षा से बाहर बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराया जाएगा। नामांकन कराने के बाद उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बताया कि नामांकित बच्चे की नियमित उपस्थिति न होने पर उनके अभिभावकों से प्रधानाध्यापक सम्पर्क करेगे
No comments:
Write comments