DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, April 26, 2016

लखनऊ : सत्र शुरू पर नहीं मिल पाईं किताबें व ड्रेस, प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई भगवान भरोसे

  • जब किताबें नहीं तो कैसे पढ़ाई करें छात्र 
  • परवान नहीं चढ़ पा रहा नया शैक्षिक सत्र 
  • मिडडे मील में उलझे रहते हैं बच्चे
लखनऊ : सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई भगवान भरोसे ही चल रही है। नया सत्र शुरू हुए एक माह बीतने को है, लेकिन छात्रों के हाथों में अभी तक किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। यही हाल ड्रेस वितरण का भी है। स्कूलों में बिना किताब के कैसे पढ़ाई हो रही होगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है। इक्का-दुक्का छात्रों को पुरानी किताबें देकर काम चलाया जा रहा है। 

शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त किताबें दिए जाने का प्रावधान है। पिछले साल नया सत्र शुरू होने पर कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को किताबें मुहैया करा दी गई थी, लेकिन इस बार अब तक बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी हैं। प्राइमरी स्कूल में बिन कोर्स बच्चे क्या पढ़ रहे है कोई पूछने वाला नहीं है। इसके अलावा अब तक किसी स्कूल में बच्चों को ड्रेस भी नहीं बंटी है। ज्यादातर स्कूलों में छात्र मिडडे मील के चक्कर में ही उलङो रहते हैं। 


जियामऊ के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल में सोमवार को देखने पर पता चला कि कुछ बच्चों को ही एक दो पुरानी किताबें मात्र मिली हैं। एक छात्र रोहित ने बताया कि शिक्षक ने उसे पुरानी किताब दी थी, उसी से पढ़ रहे हैं। ड्रेस न मिलने के कारण बच्चे फटी पुरानी ड्रेस में आए हुए थे। 


उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र पहली अप्रैल से शुरू कर दिया गया, लेकिन छात्रों को निशुल्क किताबें जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही मिलने की संभावना है। 


सूत्रों का कहना है कि किताबों के मुद्रण के लिए शासन स्तर से अब तक किसी को टेंडर ही नहीं दिया गया है। सीबीएसई की तर्ज पर शासन ने गत वर्ष से ही परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र पहली अप्रैल से कर दिया था। पिछले सत्र में भी अव्यवस्था व लेटलतीफी के चलते छात्रों को किताबें जुलाई से लेकर सितंबर तक मिल पाई थीं। इस वर्ष भी नया सत्र तो समय से एक अप्रैल से शुरू हो गया, लेकिन बच्चों को नई किताबें जुलाई से पहले मिल पाने की उम्मीद कम ही है। तब तक छात्र फटी पुरानी किताबों के सहारे ही पढ़ाई करते रहेंगे। 


  • बिना तैयारी के सत्र शुरू करने का कोई मतलब नहीं
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह का कहना है कि नया शैक्षिक सत्र शुरू हुए एक माह होने को है, लेकिन छात्रों को किताबें व ड्रेस न मिल पाने से सरकार की शिक्षा के प्रति नजरिए को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिना तैयारी के ऐसे सत्र शुरू करने का कोई मतलब नहीं है। जब छात्रों को समय से किताबें नहीं मिलेंगी तो वह गुणवत्तापरक शिक्षा कैसे हासिल करेंगे। सरकार को चाहिए कि वह पूर्ववर्ती जुलाई से सत्र शुरू करे जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।




No comments:
Write comments