महराजगंज : फरेन्दा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय फरेन्दा सर्वजीत के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबाष पाण्डेय के ऊपर प्रधान पति ने एमडीएम चेक जारी करने को लेकर दबाव बनाना शुरू किया और अंत में प्रधान पति ने अपने सहयोगियों को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबाष पाण्डेय को लाठी, लोहे की रॉड से पीटा और एमडीएम पंजिका तथा छात्र उपस्थिति पंजिका फाड़ दिया। खबर सुनते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन, जिलामंत्री केशव मणि त्रिपाठी सहित क्षेत्र के सभी शिक्षक आक्रोशित हो गए और प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सैकड़ों शिक्षकों ने पुरन्दरपुर थाने का घेराव किया। बाद में इस घटना की पुरन्दरपुर थाने प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
No comments:
Write comments