संवादसूत्र, अंबेडकरनगर : एमडीएम प्राधिकरण की ओर से मध्याह्न भोजन योजना के लिए पटरी पर लौटाए जाने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। इससे विद्यालयों को कन्वर्जन कास्ट का भुगतान किया जाएगा। साथ ही खाद्यान्न का भी प्रचुर मात्र में आंवटन हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में एमडीएम व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू होगी।1कन्वर्जन कास्ट की कमी के चलते परिषदीय विद्यालयों के अलावा राजकीय तथा वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में एमडीएम की सुविधा बाधित हो चली थी। जनपद के करीब एक हजार विद्यालयों में एमडीएम के बेपटरी होने के कारण समीक्षा के दौरान अधिकारियों को लताड़ ङोलनी पड़ रही थी। हालांकि यह किल्लत शासन ने दूर कर दी है। प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम के लिए कन्वर्जन कास्ट मद में 190 लाख 60 हजार रुपये जारी किए गए हैं जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए कन्वर्जन कास्ट पर 155 लाख 41 हजार रुपये आवंटित हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों के लिए 316.45 मीट्रिक टन तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 235.956 मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। इससे उच्च प्राथमिक विद्यालय के 73 हजार 270 बच्चों को भोजन दिया जाना है। लिहाजा 2359.56 क्विंटल खाद्यान्न में 778.48 क्विंटल गेंहू तथा 1581.08 क्विंटल चावल का आवंटन हुआ है। जबकि प्राथमिक विद्यालय के एक लाख 48 हजार 87 बच्चों को दोपहर का भोजन दिए जाने के लिए कुल 3164.50 ¨क्वटल खाद्यान्न आवंटित हुआ है। इसमें 1044.03 ¨क्वटल गेंहू तथा 2120.47 ¨क्वटल चावल का आवंटन है। एमडीएम के जिला समन्वयक सत्यप्रकाश मौर्य ने इसकी पुष्टि की है।6कन्वर्जन कास्ट संग खाद्यान्न हुआ आवंटित16विद्यालयों को वितरित किए जाने की तैयारी
No comments:
Write comments