बूढ़नपुर (आजमगढ़) : शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से नवीन सत्र में बच्चों को पूर्ण मनोयोग एवं नवाचारों के माध्यम से पढ़ाने के लिए शनिवार को उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को प्रशिक्षक अभिषेक वर्मा ने आवश्यक जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा रामकुमार सिंह भी मानीटरिंग कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नई शिक्षा पद्धति को अपनाते हुए नए शिक्षा सत्र में बच्चों को पूर्ण मनोयोग से टीएलएम एवं नवाचारों के माध्यम से शिक्षित करें। प्रशिक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शून्य निवेश नवाचार के बारे में बताना है। साथ ही शिक्षा के अच्छे नवाचार देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। दो पालियों में आयोजित कार्यशाला में एक पाली में 100 शिक्षक शामिल किए गए जिससे की स्कूल का पठन-पाठन प्रभावित न हो। प्रशिक्षण में एबीआरसी राम सिंह, राजेश कुमार विश्वकर्मा व राघव शरण सिंह सहयोग प्रदान कर रहे थे। इंद्रमणि यादव, शैलेश सिंह, डा. अभिनव कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, र¨वद्र वर्मा, सुमन सिंह, ज्योति सिंह थीं।
No comments:
Write comments