जागरण संवाददाता, बदायूं : वार्डेन ने क्या पढ़ाया-लिखाया, छात्रओं ने विषय को कितना समझा, पढ़ाते समय कोई लापरवाही तो नहीं बरती जाती है। इन सब बातों को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे सर्व शिक्षा अभियान के पांच जिला समन्वयक और निरीक्षण आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी। छात्रओं की कॉपियों की फोटो खींचकर आख्या के साथ संलग्न की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर बीएसए के साथ वार्डन के अनुबंध किए जाने या न किए जाने पर विचार किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई करके परियोजना को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।सर्व शिक्षा अभियान के प्रशिक्षण के जिला समन्वयक गौरव कुमार सक्सेना सालारपुर, वजीरगंज, बिसौली और समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक म्याऊं, उसावां, दातागंज, जगत और जिला समन्वयक राम सरन मौर्य सहसवान, दहगवां, कादरचौक और बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक सीमा रानी उझानी नगर क्षेत्र, उझानी ग्रामीण, शेखूपुर और जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव आसफपुर, इस्लामनगर के बा विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। सभी जिला समन्वयक 6 अप्रैल को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। जिसके अंतर्गत छात्रओं की कापियों का अवलोकन किया जाएगा और देखा जाएगा कि पिछले छह महीने में विद्यालय की वार्डन ने छात्रओं को क्या विषय पढ़ाया है। उन्होंने छात्रओं की कापी पर क्या कार्य कराया है। छात्रओं की कापियों का मोबाइल से फोटो खींचा जाएगा। अपने आख्या बीएसए को देते समय यह फोटो भी साथ में दिए जाएंगे। वार्डेन के कोई विषय न पढ़ाने की स्थिति में यह बात आख्या में दर्शाई जाएगी। बीएसए ने बताया कि नियमानुसार वार्डनों को एक विषय पढ़ाना अनिवार्य है। जिसकी जांच कराई जा रही है। किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर वार्डन के साथ दोबारा अनुबंध किए जाने पर विचार किया जाएगा।
No comments:
Write comments