फरुखाबाद, जागरण संवाददाता : उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान स्वामी आत्मदेव गोपालानंद ऊगरपुर के 50 छात्र-छात्रएं शुक्रवार को बीटीसी परीक्षा में शामिल हो गईं। मोहम्मदाबाद ब्लाक में स्थित निजी बीटीसी स्वामी आत्मदेव गोपालानंद शिक्षा संस्थान ऊगरपुर में बीटीसी-2014 में 50 दाखिले हुए थे। उच्च न्यायालय ने प्रथम सेमेस्टर की 22 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षा में छात्रों को सम्मिलित करने के आदेश दिये थे। संस्थान के संस्थापक ओमप्रकाश कठेरिया ने बताया कि डीएन कालेज तिर्वा परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को सभी छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी व एससीईआरटी ने संस्थान के अल्पसंख्यक दर्जे को मान्य किया है। जिससे छात्रों को दिक्कत न हो।
No comments:
Write comments