महराजगंज : ग्राम प्रधान के पति और प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट का मामला और गरमा गया है। सोमवार को कई शिक्षक संघों ने प्रधान के पति पर कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मु० यासीन व मंत्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष पाण्डेय के हमलावर प्रधान प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।
विद्यालयों में हुए कार्यों का चेक प्रधान प्रतिनिधि अपने नाम से बनवाना चाह रहा था । प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया तो प्रधान प्रतिनिधि ने लोहे के राड से हमला कर बेहोश होने तक पीटा। हमलावर की 72 घंटे से गिरफ्तारी न होने से शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे और कक्षाओं का बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने डीएम को अपना मांग पत्र सौंपा।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण' तथा 'अमर उजाला'
No comments:
Write comments