पुरानी पेंशन को विधानसभा के घेराव का निर्णय सहारनपुर : अटेवा पेंशन मंच की बैठक में पुरानी पेंशन की मांग के लिए एक मई को लखनऊ में विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों का कहना था कि पेंशन कर्मचारियों की है, कोई भीख नहीं है। रोटरी भवन में रविवार को मंच की बैठक में शामली से आए अटेवा के मंडल प्रभारी उमेश कांबोज ने कहा कि एक दिन का विधायक-सांसद शपथ ग्रहण करते ही पेंशन लेने का अधिकारी हो जाता है तो फिर कर्मचारी-शिक्षक को लंबी सेवा देने के बावजूद पेंशन से क्यों वंचित रखा गया है। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और केरल में पुरानी पेंशन बहाल है तो फिर यूपी में क्यों नहीं? जिला संयोजक तालिब हसन व बेहट से आई रीता गुप्ता का कहना था कि एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की संख्या नौ लाख को पार कर चुकी है। बैठक की अध्यक्षता आदेश कुमार शर्मा ने की व संचालन तरुण प्रकाश भोला ने किया। मनीष डोबरियाल, दिग्विजय कांबोज, नीरज शर्मा, धर्मेन्द्र प्रधान, मोती यादव, मनीष कुमार, नवीन नामदेव, विधुर कांबोज, रवि, अरुण त्रिवेदी व कुलदीप राणा थे।
No comments:
Write comments