शिक्षकों का हुआ सम्मान, दिया गया शील्ड व प्रशस्ति पत्र
गोरखपुर व देवरिया के 31 शिक्षक सम्मानित
सेण्ट एण्ड्रयूज इण्टर कालेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में आर सन्स ग्रुप द्वारा देवरिया व गोरखपुर के 31 शिक्षकों को शनिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुयी। कार्यक्रम में देवरिया के 20 व गोरखपुर के 11 शिक्षकों में डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय, उर्मिला श्रीवास्तव, ज्योतिशंकर तिवारी, डॉ. अजय शुक्ला सहित अन्य को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया गया। आर सन्स के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों के प्रति आभार जताया। सम्मान समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अंजली उपाध्याय, जया शुक्ल, संजोली पाण्डेय व अन्य कलाकारों ने लोक नृत्य व लोक गायन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एमडी आशीष श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments