शिविर लगाकर बनी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका
जासं, बहराइच : तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र के नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनाने के लिए बुधवार को शिविर आयोजित हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा ने शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में सेवा पुस्तिका बनाने की मांग भी शामिल थी। संघ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के बाद बीएसए ने 25 अप्रैल से ब्लॉक मुख्यालयों पर शिविर लगाकर सेवा पुस्तिका बनाने का आश्वासन दिया था। बीआरसी तेजवापुर में बीईओ ने नव नियुक्ति प्राथमिक शिक्षक, समायोजित शिक्षक तथा जूनियर विद्यालयों में नियुक्ति विज्ञान, गणित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का निर्माण शिविर लगाकर किया गया।1 इसमें न्याय पंचायत हुसैनपुर, चंदनापुर, भकला गोपालपुर व डोकरी के शिक्षकों की सेवा पंजिका बनाई गई। इस मौके पर संघ आनंद पाठक, जिलामंत्री विजय उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्त, जयसुखलाल, नफीस अहमद, मृत्युंजय शुक्ल, अनिल सिंह, सुनील मिश्र, जेपी यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Write comments