प्रमोशन की मांग को लेकर प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रखे जाने पर विरोध जताया। साथ ही बीएसए को पत्रक सौंपा।दोपहर में बीएसए कार्यालय पहुंचे वर्ष 2010 में तैनात शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। कहा कि उनकी नियुक्ति हुए पांच वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुका है किंतु आज तक पदोन्नति नहीं दी गई। जबकि तीन वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति हो जानी चाहिए। कहा कि सीटे खाली होने के बाद भी विभाग लापरवाही बरत रहा है। वक्ताओ ने कहा कि शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया न शुरू होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अंत में बीएसए को पत्रक सौंपा। बीएसए सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने 30 अप्रैल तक प्रमोशन के लिए विज्ञप्ति जारी कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में आशुतोष त्रिपाठी, सूबेदार यादव, ओमप्रकाश पटेल, रामरतन, विजयपाल सिंह, इंद्रजीत, महेंद्र कुमार यादव, नरेश कुमार, संजय भारती, र¨वद्रनाथ यादव, अशोक कुमार आदि थे।
No comments:
Write comments