शाहजहांपुर : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में संलग्न किए जाने पर शिक्षकों ने बहिष्कार की घोषणा की। प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष इमरान सईद खां ने बीएलओ की ड्यूटी लगने से एकल विद्यालयों में ताले लग जाने की बात कही।तहसीलदार नगर क्षेत्र ने बिना किसी सलाह मशविरा के शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी में संबद्ध कर दिया। साथ ही बहुत से ऐसे स्कूल हैं जिनके समस्त स्टाफ को बीएलओ ड्यूटी में लगा दिया गया है। इसमें 15 एकल विद्यालय भी शामिल हैं। नियमत: बीएलओ की ड्यूटी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से बैठक करने का विधान ळै। जिसकी अनदेखी कर और विद्यालयों की स्थिति का संज्ञान लिए बिना ड्यूटी लगाए जाने पर एकल विद्यालय सहित तमाम परिषदीय विद्यालय इस दौरान बंद हो जाएंगे। जबकि ऐसा विधान है कि प्रधानाध्यापक, सह समन्वयक व एकल विद्यालयो को छोड़कर ड्यटी लगाने का प्रावधान है। इसमें प्राथमिक विद्यालय सराय काइयां के समस्त पांच शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय काशीराम कॉलोनी के दोनों शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय दिलाजाक के दोनों शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है।
No comments:
Write comments