गोसाईंगंज स्थिति डॉकबंगले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मया की एक बैठक हुई। इसमें सोमवार को होने वाले प्राथमिक अध्यापकों के पदोन्नति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंशा यह रही कि रोस्टर के अनुसार प्रमोशन करने के नाम पर शिक्षकों का शोषण न किया जा सके। इसके लिए जिला संचालन समिति को पत्रचार कर अगाह किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के ब्लॉक मंत्री पंकज पांडेय ने कहाकि नियमानुसार पद सृजन के सापेक्ष ही शिक्षकों की पदोन्नति किया जाना चाहिए। इस दौरान मांग की गई कि 7 दिसंबर 2010 तक के शिक्षकों सहित जो शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया के अन्तर्गत आते हों उनका नाम भी पदोन्नति सूची में दर्ज कराया जाय। साथ ही पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने व मया ब्लॉक में तैनात शिक्षकों को वरीयतानुसार उसी ब्लॉक में ही पदोन्नति दी जाए।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा व संचालन शमशाद अली ने किया। इस दौरान अतुल दूबे, केके पांडेय, दिवाकर मिश्र, अनिल वर्मा, अव्दुल कैश, जयप्रकाश, सतेंद्र पांडेय, देवेंद्र सिंह, अखंड, अजय, राजनरायन सिंह, पवन तिवारी, राजेश चंद्र निरंकार, अभिषेक दूबे, हर्षित, प्रेम रावत सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे
No comments:
Write comments