स्कूलों के औचक निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण आख्या गायब हो जाना गुजरे जमाने की बात होगी। अब निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारी को ऑनलाइन निरीक्षण आख्या भरनी होगी। इस बाबत शिक्षा निदेशक रूबी सिंह ने मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक तथा बीएसए को पत्र भेजा है। जिसमें बेवसाइट पर जाकर संबंधित अधिकारी अपना यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण आख्या भरें। परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान मिलने वाली खामी का जिक्र अभी तक कागज पर दर्ज किया जाता है। जिसे कार्रवाई के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को देते थे। जिसके पश्चात बीएसए उस पर कार्रवाई करके खंड शिक्षा अधिकारी को इसका अनुपालन कराने के लिए निर्देशित करते थे। ऐसे में प्रभावशाली शिक्षक निरीक्षण आख्या ही गायब कराकर कार्रवाई से बच जाते थे। इस विसंगति को दूर करते हुए शिक्षा निदेशक ने ऑन लाइन निरीक्षण आख्या भरने को कहा है। स्कूलों में शैक्षणिक सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अर¨वदो सोसाइटी मदद से इंस्पेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है। इस सिस्टम में जाने के लिए संबंधित अधिकारी को आईएमएस.बीएसएनयूपी.ओआरजी पर जाकर यूजर आइडी व पासवर्ड डालकर निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण आख्या भरनी होगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ऑनलाइन निरीक्षण आख्या भरने पर निरीक्षण में मिली खामियों को देखते हुए विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर सकेंगे।शिक्षा निदेशक ने बीएसए व एडी बेसिक को भेजा पत्रपरिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक स्तर सुधारने को पहल1एसडीएम बृजनाथ यादव ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा वाहन पकड़ने की सूचना मिली है। सकरन थानाध्यक्ष को वाहन सीज करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments