वरिष्ठता विसंगति दूर कर पदोन्नति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंप जल्द मांग पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी। अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय धरना देने के लिए विभिन्न जिलों से शिक्षक काफी संख्या में एकत्र हुए। सरकार विरोधी नारेबाजी कर शिक्षकों ने उपेक्षा का आरोप लगाया। धरने का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में करीब 44000 शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया गया था। बाद में स्थानांतरित शिक्षकों की सेवा को शून्य कर उनको सेवा और वेतन में वरिष्ठ होने के बाद भी पदोन्नति नहीं दी गई। जबकि, कम सेवा वाले शिक्षकों को पदोन्नत दे दी गई। महामंत्री वाहिद अली ने कहा कि बेसिक शिक्षक लंबे समय से अपनी मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
No comments:
Write comments