ऑनलाइन हाजिरी ने जमीन पर तोड़ा दम
जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिषदीय विद्यालय में शुरू हुई बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी तीन महीने में ही दम तोड़ दी। स्कूलों ने एनआइसी को बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी भेजनी बंद कर दी है। ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था जनवरी से शुरू की गई थी। दूसरी ओर शासन ऑनलाइन पर बल दे रहा है। इसके लिए शिक्षाधिकारियों को निरीक्षण की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर शिक्षकों को अवकाश ऑनलाइन आवेदन करने सिस्टम विकसित किया जा रहा है। हालांकि आराजीलाइन ब्लाक में ऑनलाइन अवकाश की व्यवस्था लागू भी की जा चुकी है। बीईओ स्कंद गुप्ता के कहा कि ब्लाक के सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश (सीएल) के लिए एक फार्मेट उपलब्ध कराए गए हैं। सीएल लेने वाले शिक्षकों को अब फार्मेट का सीरियल नंबर के साथ एसएमएस करना होगा। एक ब्लाक में सफल होने पर इसे अन्य ब्लाकों में लागू किया जाना है।
No comments:
Write comments