नजीबाबाद: ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर गुरुवार को दस बजे हुई गोष्ठी में स्कूल चलो अभियान के तहत छह से 14 आयु वर्ग के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन तथा अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग की चर्चा की। खंड शिक्षाधिकारी ईश्कलाल ने ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने में सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार एवं संचालन एबीआरसी मोबीन हसन ने किया। गोष्ठी में ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधानपति हिमांशु राजपूत, अवतार सिंह, एबीआरसी आबिद रशीद, नवनीत आर्य, कृष्णअवतार, धमेंद्र तोमर, अमित त्यागी, देवेंद्र, मोहम्मद साजिद आदि मौजूद रहे।नजीबाबाद के बीआरसी पर हुई गोष्ठी को संबोधित करते ब्लाकप्रमुख अवधेश कुमार।
No comments:
Write comments