आजमगढ़ : उच्चतम न्यायालय में होने वाली 26 अप्रैल को सुनवाई को लेकर शिक्षामित्रों ने कमर कस ली है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक सोमवार को ठंडी सड़क स्थित वन विभाग के पार्क में जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन अपना मजबूत पक्ष रखने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। देश के वरिष्ठतम अधिवक्ताओं केके वेणुगोपाल, पराग त्रिपाठी, अमित सिब्बल व मनोज प्रसाद के माध्यम से संघ अपना पक्ष रखेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई को मेंसन कराकर 26 अप्रैल को कराया गया है। इस अल्प समय में संगठन युद्धस्तर पर तैयारी पूर्ण करते हुए मजबूत पैरवी करने को तैयार हैं। बैठक को अनिल विश्वकर्मा, जयकुमार सिंह, हीरालाल, उपेन्द्र आदि ने संबोधित किया। बैठक में अशोक यादव, विद्याभूषण, सुग्रीव, नरेन्द्र, श्याम कन्हैया, प्रभाकर, जफर खान, प्रमोद, सुभाष, दीनानाथ, शालिनी, मनीष, रेनू, रेनू गुप्ता, रीता, प्रतिमा आदि थे
No comments:
Write comments