परिषदीय विद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर जारी फैजबाद: परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार विशेषरूप से शैक्षिक कलैंडर बनाया है। अर्सें बाद कैलेंडर के दिशा निर्देशों के आधार पर विद्यालयों में पढ़ाई होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर इसे लागू कराने का आदेश दिया। कैलेंडर लागू किए जाने के लिए इसकी एक प्रति विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सौंपी जाएगी। विद्यालय के सूचना पट पर इसे चस्पा किया जाएगा। कलैंडर के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के लिए बीआरसी, एबीआरसी व एनपीआरसी को अधिकृत किया गया है। कलैंडर में समयबद्ध तरीके से पाठ्यक्रम पूरा किए जाने का निर्देश है। अन्य गतिविधियों का खाका भी कलैंडर में मौजूद है
No comments:
Write comments