जागरण संवाददाता, सीतापुर : जिले के एक शिक्षक की जालसाजी की परतें खुलने से महकमा हैरान है। जिले के परसेंडी ब्लॉक में तैनात रामचंद्र अमेठी जिले के बहादुरपुर ब्लॉक में भी कार्यरत हैं। अमेठी जिले से आरटीआइ से मिले शैक्षिक दस्तावेज का मिलान सीतापुर में तैनात शिक्षक के दस्तावेजों से कराया गया, तो वह एक ही निकले। दोनों शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों में अनुक्रमांक, प्राप्तांक, नाम व कॉलेज का नाम समान मिला है। ऐसे में गुरूजी व दूसरा शख्स सरकार को चपत लगाकर दो-दो पगार उठा रहा है। बिसवां ब्लॉक के शकरपुर त्यौला निवासी रामचंद्र पुत्र सधारी लाल परसेंडी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिलमा में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। इसी नाम से एक शख्स अमेठी जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय महेशा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। सूत्रों की माने तो शिक्षक रामचंद्र के बड़े भाई बदलू पुत्र सधारीलाल अमेठी से भाई के नाम पर पगार ले रहे हैं। इस मामले में‘दैनिक जागरण’ने पांच अप्रैल के अंक में‘दो विद्यालयों में कार्यरत एक ही शिक्षक’शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के अगले दिन अमेठी जिले के सराय महेशा विद्यालय में तैनात शिक्षक चिकित्सीय अवकाश लेकर फरार चल रहा है। इस बाबत परसेंडी ब्लॉक के रौरापुर निवासी अनिल वर्मा ने जनसूचना अधिकार के तहत खंड शिक्षाधिकारी बहादुरपुर से शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति हासिल की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। अमेठी जिले में जिस मूल प्रपत्र के सहारे मोटी पगार ली जा रही है, उन्हीं कागजात पर रामचंद्र भी नौकरी का लुत्फ उठा रहे हैं। इनमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के अंकपत्रों में उल्लेख अनुक्रमांक, प्राप्तांक, वर्ष, नाम, कॉलेज व महाविद्यालय का नाम समान है। जालसाजी व सरकारी धन के गबन के मामले में विभाग ने जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन उसकी रफ्तार बेहद सुस्त है। 1दो जिलों में एक दस्तावेज से नौकरी हथियाने का मामला संज्ञान में आ चुका है। अमेठी के बीएसए ने हमसे शिक्षक से जुड़े सभी मूल दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति मांगी है, जिसे मैं अमेठी भिजवा रहा हूं। 1संजीव कुमार सिंह, बीएसए सीतापुरशिक्षक रामचंद्र को बीटीसी का अंकपत्र साल 2010 में मिला था। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य द्वारा जारी इस अंकपत्र का क्रमांक एम 1082 है और संपूर्ण परीक्षाफल का महायोग 1359 है। अमेठी जिले से आरटीआई से मिले सेवारत बीटीसी का अंकपत्र 2014 में डायट प्राचार्य सुल्तानपुर ने 28.07.2014 को जारी किया गया था। इसका क्रमांक 14000632 है और महायोग 1510 है। रामचंद्र पुत्र सधारीलाल नाम से दो जिलों से डायट प्राचार्य द्वारा जारी अंकपत्र में एक अंकपत्र का फर्जी होना तय है। ऐसे में जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा कि किस जिले का अंकपत्र फर्जी है। बीएसए अमेठी ने शुरू कराई जांच : शिक्षक रामचंद्र के इस मामले में अमेठी के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दैनिक जागरण की खबर का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस बाबत बीएसए ने सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिलमा में तैनात शिक्षक के मूल दस्तावेज की प्रमाणित प्रति बीएसए सीतापुर से मांगी है। बीएसए संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी के बीएसए इस मामले की जांच करा रहे हैं। जिसके बाद स्वत: पूरा मामला सामने आ जाएगा।
No comments:
Write comments