चिनहट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तखवा व कठौता के जर्जर भवन में हो रही पढ़ाई, सरोजनीनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुर्रमपुर का भी यही हाल
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजीटन खेड़ा में शिक्षिकाओं ने जताया विरोध
सरोजनीनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजीटन खेड़ा में मिड डे मील हर दिन देर से पहुंच रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिल पा रहा है। गुरुवार को भी देर से भोजन आने के कारण शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया और चेतावनी दी कि अगर समय पर भोजन नहीं आया तो शुक्रवार से वह इसे वापस कर देंगी। गुरुवार को 35 विद्यार्थी मौजूद थे और इंटरवल बाद मिड डे मील पहुंचा। शिक्षकों से पूछने पर पता चला कि मिड डे मील देर से आने पर इंटरवल का समय आधे घंटे की बजाय एक घंटा या सवा घंटा हो जाता है। वहीं, अक्षय पात्र संस्था के कर्मचारी ने बताया कि उसे कोई समय सारिणी नहीं दी गई। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि मिड डे मील समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं दिक्कत है तो शिक्षक शिकायत करें, उसे समय पर पहुंचाने की व्यवस्था होगी।
No comments:
Write comments