दो विकास खंडों में परिषदीय विद्यालयों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अनुपस्थिति और लापरवाही के आरोप में शनिवार को 110 अध्यापकों को निलंबित करने के साथ ही चार शिक्षा प्रेरकों को बर्खास्त कर दिया। अन्य चार शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति के लिए नोटिस दिया गया है। इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार बीएसए के 10 और दोनों एबीएसए के 15-15 दिनों का वेतन भी कटेगा।जनपद में प्राथमिक शिक्षा का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी ने परदहा व रतनपुरा विकास खंडों में जनपद स्तरीय 30 अधिकारियों तथा दोनों विकास खंडों के सभी अधिकारियों की टीम को क्षेत्र में भेजा था। टीमों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम, पेयजल तथा शौचालयों की स्थिति का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण में पाया कि कहीं शौचालय खराब हैं तो कहीं हैंडपंप और कहीं मध्याह्न भोजन की ही कोई तैयारी नहीं है। कई विद्यालयों में तो शिक्षक ही गैरहाजिर थे। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। इसका जिम्मेदार उन्होंने बीएसए ओर दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों को भी माना।
No comments:
Write comments