उत्तर प्रदेश आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को जीआईसी मैदान में हुई बैठक में शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण को वैध मानने को खुशी जताई और इसके लिए एक दूसरे को बधाई दी। आगामी 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिए विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण को वैधता प्रदान कर दी है। यह हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई की सुनवाई शिक्षामित्रों का भविष्य तय करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष रामभोले शर्मा ने कहा कि शिक्षामित्रों के हितों के लिए एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट जाएगी। संगठन शिक्षामित्रों का अहित नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि जून माह में नियुक्त शिक्षकों का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे उनमें आक्रोश है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह ने कहा कि जिन शिक्षामित्रों ने बीएलओ की ड्यूटी निभाई है उनका अभी तक मानदेय नहीं दिया गया है। उन्होंने जल्द मानदेय जारी करने की मांग की है। इस मौके पर अमित शर्मा, श्याम मुरारी पाठक, अजीत सिंह, कौशल, शिववीर, शैलेंद्र सिंह, मधुबाला, पुष्पा, राधारानी आदि मौजूद रही।
No comments:
Write comments