बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में उर्दू भाषा के सहायक अध्यापकों की भर्ती की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत उक्त श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती के लिए 33 पदों के सापेक्ष तीन काउंसिलिंग पहले हो चुकी है। लिहाजा चौथी काउंसिलिंग का आयोजन 12 पदों के सापेक्ष किया जा रहा है। खास बात है कि विशेष आरक्षण के तहत किसी भी पद के लिए रिक्तियां शेष नहीं हैं। आगामी छह व सात जून को होने वाली काउंसिलिंग का आयोजन बीएसए कार्यालय पर किया जाएगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह ने बताया कि पहले हुई तीन काउंसिलिंग के दौरान 21 पद भरे जा चुके हैं। लिहाजा शेष बचे 12 पदों को भरने के लिए चौथी काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सामान्य जाति के लिए दो पदों के अलावा अनुसूचित जाति के लिए सात तथा अनुसूचित जनजाति के लिए महज एक पद पर भर्ती काउंसिलिंग होगी। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को रिक्त दो पदों के सापेक्ष दावेदारी प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। वहीं विशेष आरक्षण की श्रेणी में आने वाले दिव्यांगों में दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, चलनक्रिया बाधित अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती में पदों की संख्या शून्य हो चुकी है। यही नहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भूतपूर्व सैनिकों के कोटे में भी शिक्षक भर्ती की रिक्तियां शेष नहीं बची हैं। बीएसए ने बताया कि पहले हुई तीनों काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सके अभ्यर्थियों को भी इस बार मौका दिया जा रहा है। हालांकि तय अवधि तथा तिथि के उपरांत भर्ती प्रकिया में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। बीएसए ने कहा कि कतिपय कारणों से अनंतिम चयन सूची में स्थान नहीं पाने वाले अभ्यर्थी आगामी 10 जून को जिला कार्यालय से अपना मूल अभिलेख हासिल कर सकेंगे
No comments:
Write comments