स्कूलों में कम पहुंच रहे छात्र
बीएसए ने स्कूलों को नोटिस जारी कर मांगा जबाव
जागरण संवाददाता, रामपुर : सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या घट रही है। सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधर रहा है। स्कूलों के खराब हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक एक स्कूल में 20-20 से भी कम छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। बीएसए ने ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 1प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं। सरकारी स्कूलों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लेकिन, शिक्षकों की मनमानी के चलते सरकार के तमाम प्रयास असफल हो रहे हैं। स्कूलों में गिरते शिक्षा के स्तर की वजह से छात्र प्राईवेट स्कूलों का रुख कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में छात्र कम पहुंच रहे हैं। लिहाजा, मोटा वेतन पाने वाले शिक्षक मौज ले रहे हैं। जिले में 97 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे है जहां 20-20 से भी कम छात्र शिक्षा ले रहे हैं। बीएसए ने सभी 97 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्याकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बीएसए एसके तिवारी ने बताया कि 97 विद्यालयों का पता चला है कि वहां छात्रों की संख्या बहुत ही कम है। यह सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना के विपरीत है। इन स्कूलों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जमीन स्तर पर कोई कार्य नहीं किया गया है। लिहाजा, सभी प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
No comments:
Write comments