जिले में विकास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा जनमानस को मिल रही है या नहीं। इसके लिए जिलाधिकारी 29 ग्राम सभाओं में जिला स्तरीय अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर प्रधान सहित 24 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे विभागीय महकमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी करने के लिए 29 ग्राम सभाओं में निरीक्षण कराया था। जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से किए गए निरीक्षण में भारी लापरवाही मिली। निरीक्षण के दौरान ग्राम पुरवा देवरिया में मिड्डे मील की न बनाए जाने की शिकायत मिली। जिस पर प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम सगरापुर के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। ककरा के प्राथमिक विद्यालय की रजनी व मकबूल, ग्राम दस्यौली में अध्यापक संगीता, ग्राम जरौरा में अध्यापक सुमित कुमार, जूनियर हयातखेड़ा के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित अध्यापकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। ग्राम मङिाया, पुरवा देवरिया, सगरापुर तथा कोईलहा में सफाई कर्मी के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोकने व विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम अटवा असिगवां व खजोहना में सफाई कर्मी के लगातार अनुपस्थित होने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। ग्राम खजोहना, अटवा, ककरा के आंगनबाडी केंद्र बंद पाए जाने पर तथा ग्राम दस्यौली व बूढनपुर के आंगनबाडी केंद्र पर कार्यकत्री मिथलेश व कल्पना के अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के निर्देश हैं। ग्राम मङिाया, अटवा असिगवां, पुरवा देवरिया, सगरापुर व खजौहाना में कोटेदारों के विरूद्ध राशन वितरण में अनियमितता करने के शिकायत प्राप्त होने पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम कोईलहा में अस्थायी राशन काडरें के वितरण के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Write comments