बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले साल हुई गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। शिक्षिका ने फर्जी निवास पत्र के सहारे नौकरी हासिल कर ली। अब उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले साल जूनियर विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती हुई थी। काउंसिलिंग में एक-एक प्रमाण पत्रों की जांच की गई थी। फिर भी शातिरों ने फर्जीवाड़ा कर दिया।नियुक्ति के बाद शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने बताया कि इसमें फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल नगला केसरिया में तैनात शिक्षिका एकता सिंह पुष्कर का निवास प्रमाण पत्र फर्जी निकला है। दस्तावेजों में शिक्षिका ने अपना निवास 43/9/8 आवास विकास कॉलोनी दिखाया। इसी पते का निवास प्रमाण पत्र भी जमा किया है। एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि उनके यहां से यह प्रमाण पत्र जारी ही नहीं हुआ है। 1इस पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी को शिक्षिका के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बर्खास्तगी की भी तैयारी हो रही है। 1सभी की हो रही जांच1निवास प्रमाण पत्र फर्जी मिलने के बाद अब सभी शिक्षकों के निवास प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच की जा रही है। 72 हजार शिक्षक भर्ती में एत्मादपुर ब्लॉक में एक शिक्षिका ने फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी प्राप्त कर ली थी। हालांकि नियुक्ति के कुछ दिन बाद उसे पकड़ लिया गया था। भनक लगने पर शिक्षिका भी भाग गई। उसके खिलाफ भी एफआइआर के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ हुआ नहीं।
No comments:
Write comments