रायबरेली के 407 दलित शिक्षकों को पदावनत करने का आदेश जारी होने पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समिति ने इसके विरोध में सोमवार 23 मई को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर डेरा डालो घेरा डालो के तहत प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
समिति ने शनिवार को भगवान बुद्ध की जयंती पर बुद्ध वन्दना के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। समिति का आरोप है कि प्रदेश के पचास हजार दलित शिक्षकों को पदावनत करने की साजिश रची जा रही है। रायबरेली के 407 दलित शिक्षकों की पदावनति इसी साजिश का एक हिस्सा है।
समिति के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा, आर.पी.केन, श्याम लाल, इं.अजय कुमार, अंजनी कुमार, पी.एम प्रभाकर ने एक बयान में कहा है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा विभाग में नब्बे प्रतिशत शिक्षकों की पदोन्नति आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा-3 (2) बैकलाग पदोन्नति के तहत की गई है जो सुप्रीम कोर्ट आदेश की परिधि में नहीं आते, फिर भी इन्हें पदावनत किस आधार पर किया जा रहा है।
No comments:
Write comments