जागरण संवाददाता, मैनपुरी: सीडीओ ने शनिवार को गोद लिए गांव शमशेरगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। अतिकुपोषित आठ बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। कहा कि बच्चों को पुष्टाहार समय से उपलब्ध कराया जाए। बच्चों के लिए बनाई गई सोया की बड़ी और चावल को सीडीओ ने खाकर गुणवत्ता चेक की। शनिवार दोपहर सीडीओ उज्ज्वल कुमार सिंह विकास खंड किशनी के गोद लिए गांव शमशेरगंज पहुंचे। गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में दोनों केंद्रों के अति कुपोषित आठ बच्चों का अपने सामने वजन कराया। उन्होंने कहा कि कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया जाए। गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच कराई जाए। उन्हें आयरन की टेबलेट दी जाएं। गर्भवती महिलाएं और धात्री को समय से पुष्टाहार दिया जाए। सीडीओ ने कहा कि केंद्र पर बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित की जाए। बच्चों को वह खाना दें जो स्वयं अच्छी तरह से खा सकें। यदि खाना का स्वाद सही नहीं होगा तो बच्चे रुचि लेकर नहीं खाएंगे। निरीक्षण के दौरान डीपीओ साहब यादव, एमओआइसी किशनी शंभू सिंह, प्रवीन कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Write comments