महराजगंज : एक अति पिछड़े क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में किये गये मास्टर साहब ने अपने विद्यालय में अधिक नामांकन करने व उपस्थिति तय कराने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। कान्वेन्ट की तर्ज पर विद्यालय न पहुंचने पर अभिभावकों को फोन कर पूछा जाता है कि विद्यार्थी स्कूल क्यों नहीं पहुंचा।
फरेन्दा तहसील के धानी स्थित प्राथमिक विद्यालय चरगगांवा में पहुँचे प्रधानाध्यापक आलोक मणि त्रिपाठी ने यह प्रयोग शुरू किया। जनसम्पर्क रैली व नामांकन के लिए आए अभिभावकों से उनका मोबाइल नम्बर रजिस्टर में पाल्य के नाम के साथ दर्ज किया जाता है। विद्यार्थी के विद्यालय न पहुंचने की दशा में उनके अभिभावकों के पास फोन कर बच्चे के विद्यालय नहीं आने का कारण पूछा जाता है। सुबह हाजिरी के बाद सुबह आठ बजे तक अभिभावक के पास फोन कर एक रजिस्टर में कारण नोट कर लिया जाता है। विद्यालय के अन्य अध्यापकों का भी इसमें सहयोग मिलता है। इस पहल का ही नतीजा है कि कोइलाडाड, छितौनी अन्य गांव के अभिभावक भी अपने पाल्यों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय चरगांवा में करा रहे हैं। धानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि ये सराहनीय प्रयोग है। अगले महीने की एसएमसी बैठक में वो अन्य प्रधानाध्यापकों को भी इसकी जानकारी देंगे।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments