लखनऊ : प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ आईं रसोईयों ने गुरूवार को
आधा दर्जन सिटी बसों को हाईजैक कर लिया। उन्होंने न सिर्फ बस को हाईजैक
किया बल्कि संकल्प वाटिका से लेकर चारबाग तक नि:शुल्क यात्र भी की। इसको
लेकर लगभग दो घंटे तक अव्यवस्था रही।
रसोईयों के इस प्रकार से बसों में
बैठने से सिटी बसों में सफर करने वालों को काफी असुविधा का सामना करना
पड़ा। गुरूवार को ये महिलाएं लक्ष्मण मेला धरना स्थल से निकलकर संकल्प
वाटिका तिराहे से बसों में बैठ गईं और जबरदस्ती बिना टिकट के यात्र की जिद
करने लगीं। परिचालकों द्वारा आगे कहीं पर चेकिंग होने पर बस में बेटिकट
यात्री मिलने पर उनकी संविदा समाप्त होने के डर से बसों को आगे बढ़ाने से
रोक दिया, तो महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और सिकंदरबाग चौराहे पर जाम
लगाना शुरू कर दिया। गहमा गहमी के बाद सिटी बस प्रबंधन के एआरएम वीरेन्द्र
कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी बस के एमडी ए रहमान से बात करके वहां
से बसों को रसोइयों को नि:शुल्क चारबाग के लिए रवाना कराया।
No comments:
Write comments