शनिवार को परिषदीय स्कूलों का नजारा बदला-बदला दिखा। रंग-बिरंगे परिधानों से सजे बच्चे और कमरों में हैप्पी बर्थ-डे टू यू के गीत सुनाई देते रहे। शासन की नई व्यवस्था के तहत पहली बार परिषदीय स्कूलों में बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। निजी स्कूलों की तरह परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी कुछ अलग और बेहतर करने में रुचि रखें, इसके लिए शासन ने सभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों का जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए थे। नवीन शिक्षा सत्र के पहले शनिवार को विद्यालयों में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही विद्यालयों में विशेष तैयारियां की गई थीं। कक्षों को सजाया गया था। विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम रजवाना स्थित विद्यालय में प्रधानाध्यापक इशरत अली व प्रबंध समिति के सदस्यों ने जन्म दिन मनाया। सज-धजकर आए बच्चों को बधाई दी गई और केक काटकर खुशियां मनाई गईं। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रामनाथ ने बच्चों को पारितोषक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जनवेद कुमार, रामवीर सिंह, संजेश, विनोद कुमार, सुशीला देवी, सर्वेश कुमार, अनार श्री आदि मौजूद थे। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय छाछा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीलों, प्राथमिक विद्यालय अहिरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरई, नगला बलू, नगला देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोगांव, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपुर आदि स्कूलों में जन्मोत्सव कार्यक्रम की धूम रही। प्राथमिक विद्यालय बिछवां एवं जूनियर स्कूल बिछवां में शिक्षकों ने बच्चों का तिलक कर केक काटा और बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कन्या प्राथमिक विद्यालय बिछवां में तो किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं कराया गया। वहां न तो बच्चों के लिए केक मंगाया गया और न ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। जिससे बच्चों में कोई खास खुशी नजर नहीं आई
No comments:
Write comments