बेहतर शिक्षण से ही बढ़ेगा स्कूलों में नामांकन
’ गतिविधियों के माध्यम से दिए शिक्षकों को टिप्स
दिया प्रशिक्षण
’ शिक्षण को प्रभावी बनाने का दिया प्रशिक्षण
रामपुर हिन्दुस्तान संवाद शिक्षण को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। सरकारी स्कूलों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने और उनके ठहराव के लिए मार्गदर्शन दिया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र चमरौआ में गुरुवार को एक दिवसीय नवाचार शिविर में बीईओ पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन कराने में पाठ के प्रस्तुतीकरण का प्रभावी होना जरुरी है। इससे बच्चों के नामांकन और ठहराव की समस्या का काफी हद तक समाधान निकलेगा। अर¨वदो सोसायटी के प्रशिक्षक दानिश जफर और आमिर जफर ने गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में शिक्षण को प्रभावी बनाने के टिप्स शिक्षकों को दिए। इस दौरान एबीआरसी ओमप्रकाश, विक्रम सिंह सौलंकी, महेंद्र हल्दिया, गजेंद्र सिंह, रूपा रानी आदि मौजूद रहे। ब्लाक भर से आए 70 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
No comments:
Write comments