बीएसए अरुण कुमार ने निर्देश जारी कर गर्मी की छुट्टी के दौरान रविवार को भी स्कूल में एमडीएम बनाने का निर्देश जारी किया है। जिससे सूखा प्रभावित जिले में बच्चों को भूखा न रहना पड़े
जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात प्रधानाध्यापक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूल में एमडीएम बनवाने का आदेश जारी होने के बाद अब प्रधानाध्यापकों को इसी अवकाश के दौरान एक दिन का विशेष प्रशिक्षण भी लेना पड़ेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर एक से दस जून के माध्यम सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में अरविंद सोसाइटी के प्रशिक्षक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक को बेहतर शिक्षा का महत्व बताएंगे। साथ ही प्राथमिक स्तर पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के आसान तरीके भी सिखाएंगे। जिससे शिक्षक स्कूल खुलने के बाद इनका प्रयोग बच्चों को पढ़ाने पर कर सकें। इसमें एक जून को उतरौला, दो को बलरामपुर देहात, तीन को नगर क्षेत्र, चार को शिवपुरा, पांच को तुलसीपुर, छह को पचपेड़वा, सात को गैंसड़ी, आठ को श्रीदत्तगंज, नौ को रेहराबाजार व दस जून को गैंड़ासबुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र में स्थित बीआरसी केंद्र पर प्रात: आठ से दोपहर 12 बजे तक प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसमें संबंधित क्षेत्र के 100 प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण लेंगे।
No comments:
Write comments