मनरेगा व मिड-डे-मील के जांच की मांग
जासं, श्रवस्ती : जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के देवरा गांव के ग्रामवासियों ने मनरेगा, मिड-डे-मील व आंगनबाड़ी केंद्र की जांच के लिए डीएम को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीण कामता प्रसाद, कैलाश नाथ, लाल बहादुर, नवरंगी लाल, छेदीराम, भुसैली, राधेश्याम समेत लगभग सौ ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गांव पंचायत के मनरेगा कार्य में बरती अनियमितता, नियमित मिड-डे-मील न बनने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के केंद्र पर न आने की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की है।
No comments:
Write comments