प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सौंपी नई जिम्मेदारी
उरई। प्रदेश के निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूल
में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चे की महीने-दर-महीने की
प्रगति जान सकेंगे। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
विभाग की ओर मिली शिक्षा डायरी में शिक्षक प्रत्येक दिन की रिपोर्ट दर्ज
करेंगे। इसमें बच्चे कीकक्षा में उपस्थिति, पढ़ाई के प्रति रुझान, बगैर
सूचना दिए स्कूल से गायब रहने जैसी जानकारियां दर्ज होगी। स्कूल प्रबंध
प्रत्येक माह के अंत में शिक्षक अभिभावक मीटिंग आयोजित करेंगा और अभिभावक
बच्चों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। शिक्षक बताएंगे कि किस
बच्चे में क्या कमी है या फिर बच्चे ने एक माह में क्या प्रगति की है।
बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग की इस कवायद का मकसद है छात्रों का आकलन (ग्रे¨डग)करना। डायरी में तमाम जानकारियां और सूचनाएं दर्ज होने से जहां स्कूलों के मार्फत शिक्षा विभाग को प्रत्येक माह की छात्र गतिविधि और उसकी पढ़ाई में हो रही प्रगति का विवरण मिल सकेगा। वहीं यह भी पता चल सकेगा कि छात्र और शिक्षक पढ़ाई और गुणवत्ता को लेकर कितने गंभीर है।
बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग की इस कवायद का मकसद है छात्रों का आकलन (ग्रे¨डग)करना। डायरी में तमाम जानकारियां और सूचनाएं दर्ज होने से जहां स्कूलों के मार्फत शिक्षा विभाग को प्रत्येक माह की छात्र गतिविधि और उसकी पढ़ाई में हो रही प्रगति का विवरण मिल सकेगा। वहीं यह भी पता चल सकेगा कि छात्र और शिक्षक पढ़ाई और गुणवत्ता को लेकर कितने गंभीर है।
No comments:
Write comments