DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Sunday, May 1, 2016

शाहजहाँपुर : डीएम ने गायब रहने वाले शिक्षकों की मांगी सूची, बीएसए कार्यालय निरीक्षण के दौरान कहा, शिक्षकों की जांच कराकर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार समेत सभी पटलों के लिपिक व कर्मचारी सतर्क हो गये और अपने पटलों पर काम करते मिले। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे शिक्षको की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराये जो विद्यालयों से गायब रहते है। ऐसे शिक्षकों की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम कार्यालय परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पाया कि कार्यालय के बरामदे में पुरानी व निष्प्रयोज्य तमाम सामग्री रखी मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हें तत्काल हटाया जायें और कार्यालय को साफ सुथरा बनाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग एक ऐसा मंदिर हैं जहां से लोग शिक्षा प्राप्त करते है ऐसे में इस मंदिर को बेहतरीन और चमकता हुआ दिखना जरुरी है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में जाकर वहां की साफ सफाई रख रखाव की पड़ताल की और कहा कि सभी कक्षों की नियमित सफाई की जाये और कही पर भी जाला आदि लगा दिखाई न दें। लिपिकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपना कार्य ईमानदारी से करते हुए शिक्षा विभाग की गरिमा को कायम रखें और यदि किसी के खिलाफ किसी तरह की लेनदेन व काम करने में विलंब संबंधी शिकायत अगर प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। पत्रवलियों को सुरक्षित अलमारी में रखें। जिलाधिकारी का कार्यालय परिसर में बने शौचालय को देखकर पारा हाई हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बहुत शीघ्र टाइल्स लगा हुआ शौचालय का निर्माण कराएं। अब सारे कार्य कंप्यूटर से किये जाये। निर्देश दिए कि उन बच्चों की सूची उपलब्ध कराये जो भट्टों आदि पर रह रहे परिवारों के साथ है। जिलाधिकारी ने एमडीएम सेल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि प्रतिदिन एमडीएम की मॉनीटरिंग की जाये और उसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाए।जिलाधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे जहां का रखरखाव व गंदगी देखकर कडी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि अगर अगले निरीक्षण में सुधार न पाया गया तो अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शासन को लिख जायेगा। जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरगंज रोटी गोदाम पहुंचकर दिव्यांग छात्रवास का निरीक्षण किया तथा बच्चों के लिए बन रहे भोजन को चखकर देखा तथा वार्डेन को निर्देश दिए कि तेल व मसाले ब्रांडेड कंपनियों के ही प्रयोग किये जाये। जिलाधिकारी ने खुले में भोजन बनाने पर नाराजगी जतायी और तत्काल अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र को बुलाकर निर्देश दिये कि भोजन बनाने के लिए रसोईघर का निर्माण कराया जाये। विद्यालय के फर्श को ठीक कराने व रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिये। आवासीय विद्यालय में  पढने वाले बच्चों को सोने के लिए केबिन बनवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने बीएसए को दिए। जिलाधिकारी ने स्काउट गाइड कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा इस मौके पर जिलाधिकारी ने एक अशोक के पेड का भी पौधरोपण किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय किला (नगर) पहुंचे तथा निरीक्षण किया। विद्यालय में एक गार्ड रुम की स्थापना के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि विद्यालय में विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, स्नानघर व शौचालय की बेहतर व्यवस्था की जाये। शौचालय को देखकर जिलाधिकारी ने वार्डेन को चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में अगर शौचालय व स्नानघर दुरुस्त न पाया गया तो दंडित किया जाएगा। नगर शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बच्चों के लिए क्रीड़ा का समुचित ज्ञान की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाये। वार्डेन को चेतावनी देते हुए कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता न किया जाये अगर सुरक्षा संबंधी कोई शिकायत आती है तो सीधे वार्डेन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Write comments