नगर के अंबेडकर पार्क में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा इकाई की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश सरकार से टीईटी उत्तीर्ण याची अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की गई। कोर्ट में हुई सुनवाई की जानकारी याचयों को दी गई।प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मयंक तिवारी व अन्य की ओर से हाई कोर्ट में पीआईएल फाईल की गई थी 24 मई को सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार से 16831 बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों का ब्योरा चार सप्ताह के अंदर मांगा। जिसकी अगली सुनवाई 11 जुलाई को होनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह व संचालन राजेन्द्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर रविन्द्र राम, हरिश्चन्द राम, अजय कुमार मौर्य, आशीष कुमार राय, बृजेश यादव, विवेक सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार सोनी, मनोज कुमार सिंह आदि रहे।
No comments:
Write comments