नए प्रस्ताव पर रोक से रसोइयों में आक्रोश
संसू, जरवल (बहराइच): विकास खंड जरवल में रसोइयों के नए प्रस्ताव पर रोक लग जाने से उनमें रोष है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण उप्र की ओर से रसोइयों के नए प्रस्ताव पर दो मई से रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि विकास खंड के 164 प्राथमिक एवं 68 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। 472 रसोइयां प्राथमिक विद्यालय एवं 158 रसाइेयां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। अग्रिम आदेशों तक इस पर रोक लगा दी गई है। नया प्रस्ताव न हो पाने से रसोइयों में गहरा असंतोष व्याप्त है।
No comments:
Write comments