नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर ने सोमवार को कर्नलगंज सीएचसी व बीएसए कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कई अन्य ¨बदुओं पर निर्देश दिया। सोमवार को सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। पाया गया कि एक्सरे कक्ष में रोगियों की संख्या में बीच-बीच में कमी पाई गई, जिस पर बिजली के कारण आने वाली समस्या का हवाला दिया गया। सचिव ने यहां पर प्रसव कक्ष, डेंटल वार्ड, पैथालॉजी के साथ ही दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। सचिव ने नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में रिपोर्ट ली। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति ठीक नहीं मिली। जिस पर डीएम को खुद प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई करके रिपोर्ट देने को कहा गया। सचिव ने पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय का जायजा लिया। बीएसए कार्यालय भवन का निर्माण अधूरा होने पर उन्होंने बीएसए से जानकारी ली, जिस पर बजट की कमी का हवाला दिया गया। यहां पर सचिव को लिपिक रजिस्टर व गार्ड फाइल नहीं दिखा सके। जिस पर एक माह के भीतर सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
No comments:
Write comments