समायोजित करके प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनाए गए शिक्षामित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताई। शिक्षकों ने बताया कि समायोजन के समय दूर के विद्यालय में तैनाती दी गई है। विद्यालय आने-जाने में ही पूरा समय निकल जाता है। दूर के विद्यालयों में तैनाती होने की वजह से विद्यालय समय पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। सुबह सात बजे का विद्यालय हो गया है तो परेशानी बढ़ जाएगी। शिक्षकों ने मांग की कि पास के विद्यालयों में अटैचमेंट हो जाए तो बच्चों को और बेहतर शिक्षा दे सकेंगे। बीएसए प्रेम चंद्र यादव ने बताया कि शिक्षक तैनाती वाले विद्यालय ही जाएंगे। स्थानांतरण की नीति आने के बाद अन्य विद्यालय में भेजने पर विचार किया जाएगा। शिक्षक व बच्चों का अनुपात कम नहीं होने दिया जाएगा।
No comments:
Write comments